1. Q.)‘माण्डु विजय’, दक्षिण विजय की कुंजी था।‘ यह कथन किसने कहा था?
उत्तर –d) खुसरो ने यह अलाउद्दीन खिलजी के मालवा आक्रमण (1305 ई) के समय कहा था। उस समय मालवा का शासक महलक देव तथा आइनुल मुल्क ने खिलजी की तरफ से मालवा पर आक्रमण किया था।
2. Q.)भोपाल राज्य के मुख्य संस्थापक कौन थे?
उत्तर –a) दोस्त मोहम्मद खां ने 1723 में भोपाल रियासत की स्थापना की थी। यह अफगानिस्तान का निवासी था।
3. Q.)म.प्र. में धूसर चित्रित मृदभांड के अवशेष किन क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं?
1 मालवा 2 भिण्ड 3 मुरैना 4 ग्वालियर
सही कूट चुनिए
उत्तर –b) धूसर चित्रित मृदभाण्ड का संबंध लौह युगीन संस्कृति से है जिनके अवशेष मालवा, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना से प्राप्त हुए हैं। इनका संबंध 1000 ई.पू. के आस पास से है।
4. Q.)विन्ध्य पर्वत का उल्लेख किया गया है –
उत्तर –d) कौषितकि उपनिषद् एक दार्शनिक ग्रंथ है जोकि म.प्र. में वैदिक युगीन सभ्यता संबंधी प्रमाण देने हेतु महत्वपूर्ण है। शतपथ ब्राह्मण में रेवा नदी का उल्लेख किया गया है।
5. Q.)राजा पुरूकुत्स का संबंध किस वंश से है?
उत्तर –b) इक्ष्वाकु वंश के राजा पुरुकुत्स ने नागवंशी शासक की पुत्री नर्मदा से विवाह किया था तथा इन्होंने रेवा नदी का नाम बदलकर नर्मदा रख दिया था।
You must be logged in to post a comment.
Your information will never be shared with any third party